Chaitra Navratri Katha 2025: चैत्र नवरात्रि से जुड़ी पौराणिक कथा कथा के अनुसार, जब धरती पर महिषासुर का आतंक काफी बढ़ गया था और वरदान के कारण कोई भी देवता या दानव उसपर विजय प्राप्त नहीं कर सका, तो ऐसे में देवताओं ने माता पार्वती को प्रसन्न कर उनसे रक्षा करने को कहा। इसके बाद मातारानी ने अपने अंश से नौ रूप प्रकट किए, जिन्हें देवताओं ने अपने शस्त्र देकर शक्तिशाली बनाया। ये क्रम चैत्र के महीने में प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर 9 दिनों तक चला और यही कारण है कि इन नौ दिनों को चैत्र नवरात्रि के तौर पर मनाया जाने लगा।Chaitra Navratri Katha 2025:Chaitra Navratri Ka Arth,Kyu Manayi Jati Hai ?
#chaitranavratrikatha #chaitranavratri #chaitranavratrikyumanayijatihai #chaitranavratrikyumanatehain #chaitranavratrikikahani #navratristory #navratrikyumanatehain #navratrikikahani #navratrikathainhindi
~PR.111~HT.336~ED.388~